अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश के नए डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम आवास में मुलाकात की. पदभार ग्रहण करने के बाद सुधीर सक्सेना मिलने पहुंचे. प्रदेश के हालातों कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. सीएम ने सक्सेना को नई जिम्मेदारी की बधाई दी.

विवेक की विदाई, सुधीर ने संभाला DGP का चार्ज: जौहरी को खुली जीप में बैठाकर पुलिसकर्मियों ने खींची रस्सी, सक्सेना ने पदभार किया ग्रहण, जानिए दोनों क्या बोले ?

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा था कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता के हित में काम करेंगे. सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार हमारी भी प्राथमिकता पुलिस को तकनीकी रूप से सक्षम करेंगे. रेलवे पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल करेंगे. नक्सलियों अपराधियों भूमाफिया के खिलाफ मजबूती से काम करेगी. पुलिस लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही लक्ष्य है. पीएम मोदी की मंशा अनुसार स्मार्ट पुलिसिंग पर काम करेंगे.

UP में गरजे MP के CM: शिवराज बोले- अरे अब्बास! तू क्या हिसाब लेगा रे, रस्सी जल गई ऐंठ नहीं गई, ये माफिया की औलाद जनता का क्या कर सकता है ?

बता दें कि नए डीजीपी सुधीर सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. आईपीएस सुधीर सक्सेना 2012-14 के बीच सीएम के ओएसडी भी रह चुके हैं. सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही वह केंद्र में इंटेलिजेंस के चीफ भी रहे हैं. चार मार्च 2022 को डीजीपी की कुर्सी संभालने के बाद सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे. इसके साथ ही वह छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम और रायगढ़ जिले में एसपी भी रहे हैं. इसलिए प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का VIDEO वायरल: छात्रों के लिए रोमानिया मेयर से हुई ज्योतिरादित्य की तू तू मैं मैं, जानिए फिर क्या हुआ ?

BREAKING: देश के पहले बर्खास्त IAS अरविंद जोशी का निधन, चर्चित अफसर कई मामलों में थे आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus