रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला ASI सर्वे का आज 99वां दिन है। एएसआई की 9 सदस्यीय टीम 44 मजदूरों के साथ सुबह 6 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज शुक्रवार के चलते 12 बजे तक काम किया जाएगा। मुस्लिम समाज 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करेंगे। आदेश के मुताबिक, मंगलवार को हिंदू समाज को पूजा, हनुमान चालीसा करने की अनुमति है।
धार की भोजशाला में कल 98 दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का सर्वे पूर्ण हो चुका है। हालांकि टीम के द्वारा सिर्फ एक्सकैवेशन नहीं किया जाएगा। लेकिन अंदर भोजशाला के बाहर जो उत्तरी पूर्वी कोने में ट्रेंच खोली गई है, उसे भरने, डॉक्यूमेंटेशन, लिस्टिंग और अन्य दस्तावेजीकरण का कार्य होगा। 2 जुलाई को ASI की टीम को उच्च न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत करना है। आगामी आदेश तक भोजशाला में पर्यटकों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कल मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया था कि उत्तरी पूर्वी हिस्से में उत्खनन के दौरान सात अवशेष प्राप्त हुए हैं। उन्हें एएसआई की टीम ने प्रोटेक्ट किया है। उसमें कुछ आकृतियां मोल्डिंग के निशान थे। लेबलिंग, ड्रेसिंग का काम किया गया है। आगामी रिपोर्ट पेश होने तक उनकी डॉक्यूमेंट्री का भी काम चलेगा। सर्वे का काम समाप्त हो चुका है। आगामी चार-पांच दिनों में वह रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में सबमिट करने का काम करेंगे। कंजर्वेशन का काम जारी रहेगा।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता आशीष गोयल की मानें तो अभी डॉक्यूमेंटेशन का काम बाकी है। एएसआई की टीम ने स्पष्ट बताया कि आज केवल भौतिक उत्खनन का काम समाप्त किया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे टीम आएगी, नियमित जो कार्य है वह सब करेगी। टीम अभी यही रहने वाली है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक