रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात एक व्यक्ति बंदूक लेकर अस्पताल परिसर में घुस गया। इसके बाद वहां मौजूद महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ एक साथी कर्मी पर हमला भी कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था।

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी, कई लोगों के नाम करोड़ों का लोन, गिरफ्तार तीन आरोपियों में बैंक का पूर्व मैनेजर व दलाल भी शामिल

जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था और उसने ड्यूटी के दौरान अभद्रता की। इस घटना से अस्पताल परिसर में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स भयभीत हैं। अस्पताल में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

मौत की नींद: स्लैब डालकर खाना खाने के बाद उसी के नीचे सो गए मजदूर, गिरने से 5 की मौत

डॉक्टर्स ने धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाहा को आवेदन सौंपते हुए सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। इसके बाद धामनोद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन पिता दुर्गाशंकर, उम्र 48 साल निवासी ब्रजधाम कॉलोनी धामनोद को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m