रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में शुक्रवार से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई। शाम को प्रशिक्षण वर्ग में मार्गदर्शन देने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। यहां प्रशिक्षण शिविर के बाद उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैं दो साल में बहुत प्रभावित हुआ हूं। कांग्रेस को हमारी चिंता की बजाय खुद की चिंता करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भौतिक प्रगति, भौतिक विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति समेत अनेक क्षेत्रों में विचार विमर्श किया गया था। आज मुझे बड़ी खुशी हुई कि यह मिलने का एक अवसर मिला है।

आज से कड़ी सुरक्षा में महाकाल लोकः उज्जैन पहुंचने के मार्ग को किया टोल फ्री, विशेष सुरक्षा दल ने संभाली कमान

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के आधार जो सोच और विचारधारा है, वह जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करती है। आज मांडू में यह शिविर आयोजित किया गया है। मांडू एक ऐतिहासिक क्षेत्र है और सबसे महत्वपूर्ण बात जो भारत की क्षमता है। क्षमता केवल आर्थिक शक्ति के रूप में नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक शक्ति के रूप में भी उजागर हो चुकी है और इन दोनों के आधार पर भारत विश्व गुरु का काम करेगा।

कांग्रेस दफ्तर में हंगामाः राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की बैठक में निकलीं बंदूकें, शिकायत पहुंची दिल्ली

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारी पार्टी एक संगठात्मक पार्टी है। यह अनुशासन से चलती है नियमों के आधार पर चलती है और मैं खुद ही इतना प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में अनुशासन के आधार पर शिविर आयोजित किए जाते है। पिन ड्राप साइलेंस में हम सब वक्तव्य को सुनते है, हमारी विचारधारा में प्रगति होती हर एक मुद्दों पर हमारी चर्चा होती है, तो मुझे लगता है कांग्रेस को अपनी चिंता ज्यादा करना चाहिए और हमारी चिंता हम पर छोड़ देना चाहिए।

एमपी में आजः सीएम शिवराज ने बुलाई कमिश्नर्स-कलेक्टर्स की मीटिंग, नहीं थम रहा बारिश का कहर, प्रदेश के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी

बता दें कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन राजाभोज परिसर मांडू में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण वर्ग 7, 8 और 9 अक्टूबर को चलेगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर की गई, इस आयोजन में पूरे प्रदेश से भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सभी पहुंचे हैं। इस आयोजन की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus