रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार स्थित चुनडीपुरा गांव में एक शख्स ने स्कूल में घुसकर शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने बच्चों के सामने ही टीचर पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे छात्र सहम गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना शुक्रवार गंधवानी थाना क्षेत्र की है।

मौत का गेम: टास्क पूरा करने ट्रेन से कट गया इकलौता बेटा, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बताया जा रहा है कि हमले में घायल शिक्षक सड़क की ओर भागने लगा था। तभी वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उनकी मदद की और बाइक से गंधवानी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे और पीड़ित को धार अस्पताल में शिफ्ट किया। शिक्षक के सिर, हाथ, घुटने, कंधे पर भी गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि इस घटना में आरोपी संजय मौर्य है और पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कब्जाधारियों की हिम्मत तो देखिए: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ताबड़तोड़ बरसाए पत्थर, कर्मचारियों ने ऐसे बचाई जान

स्कूल की जमीन को लेकर है विवाद

इस हमले का कारण स्कूल की जमीन का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी संजय मोरया का कहना है कि यह सरकारी स्कूल उसकी जमीन पर बना है और वह इस स्कूल को हटवाना चाहता था। उसके दादा गुलसिंह ने भी 23 दिसंबर को शिक्षक रमेश भंवर को बात करने के लिए घर बुलाया था। उसने धमकी दी थी कि मेरी जमीन से स्कूल हटा लेना। शिक्षक ने इसकी सूचना संकुल प्रभारी को दी थी, पर  विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m