रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक मामला सामने आया है जहां ग्रामीण महिलाएं (Rural Women) सौ गुना पैसा पाने के लालच में (Greed To Get Hundred Times The Money) ठगी का शिकार (victim of fraud) हो गई। महिलाओं ने एक सफेद साड़ी वाली तांत्रिक महिला (Tantric Woman In White Saree) के जाल में फंसकर करोड़ों कमाने के चक्कर में अपने लाखों गंवा दिए। ठग महिला (Thug Woman) ने 100 गुना पैसा करने का लालच देकर उन्हें पहले श्मशान (Graveyard) बुलाया, इसके बाद उनसे पैसे लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और साड़ी वाली ठग तांत्रिक की तलाश में जुटी है। मामला धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र का है।
1 लाख रुपये के हाथों-हाथ 1 करोड़ रुपये करने का दावा
दरअसल बीते दिन देशवाल्य गांव की महिलाओं ने कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि वे एक सफेद साड़ी पहनी तांत्रिक महिला के वे संपर्क में आईं थी। तांत्रिक से बातचीत हुई तो उसने हमें रुपये को 100 गुना करने का दावा करते हुए लालच दिया। हमारे गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर रामपुरा के श्मशान में रात में 9 बजे के करीब बुलाया। ठग महिला ने दावा किया कि कहा कि वह 1 लाख रुपये के हाथों-हाथ 1 करोड़ रुपये और 50 हजार रु के 50 लाख बनाकर देगी।
11 दिन बाद आने का कहकर पैसे लेकर फरार हुई तांत्रिक
महिलाओं ने बताया कि इसके बाद वे रात में रामपुरा के शमशान में पहुंचीं जहां सफेद साड़ी पहनी महिला ने लाल कपड़ा बिछाया। इस कपड़े पर महिलाओं के लाए रुपयों की गड्डी को रखवा लिया। इसके बाद तांत्रिक महिला ने इन्हें एक ताला लगा झोला दिया और कहा कि उसकी चाबी वह बाद में देगी। उसने कहा कि नौ दिनों बाद कन्याओं को भोजन करने के बाद इस झोले को खोलना। सभी ग्रामीण महिलाएं झांसे में आ गईं जिसके बाद अगली बार ये महिलाएं जब तांत्रिक महिला से मिलने पहुंची तो उसने बताया कि उसकी मां बीमार है और उसकी दादी की मौत हो गई है। इसके चलते झोले में लगे ताले की चाबी 11 दिनों बाद देगी। ठग ने इन महिलाओं को वहां से भगा दिया और फिर वह फरार हो गई।
मजदूर की बेटी ने दिखाया साहस: दूल्हे ने दहेज में मांगा 5 लाख और कार, दुल्हन ने लौटा दी बारात
झोले के अंदर देखा तो उड़ गए होश
तंत्र क्रिया के नाम पर लाखों करोड़ों पाने की चाह में ठगी का शिकार हुई इन महिलाओं को शक हुआ तो इनके साथ की बसंती बाई व सुरलीबाई सहित महिलाओं ने मिलकर झोले का ताला तोड़ दिया। जैसे ही झोले के अंदर निगाह डाली तो इनके होश उड़ गए। क्योंकि झोले के अंदर कागजों की गड्डियां ओर गत्ते के टुकड़े व छोटे-छोटे पत्थर नजर आए जिसे लेकर यह ठगी का शिकार हुई सारी महिलाएं कुक्षी थाने पहुंचीं और कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन सौंपा। इसमें सफेद साड़ी वाली तांत्रिक महिला को पकड़कर ग्रामीण महिलाओं से ठगे गए रुपए वापस दिलाने सहित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और जल्द से जल्द आरोपी तांत्रिक महिला को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि तांत्रिक महिला से ठगी का शिकार हुई महिलाओं से पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक