भोपाल। मध्यप्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में ‘साम दाम दंड भेद’ सब लगा दिया गया. भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन करती रही और बीजेपी पंचायत सदस्य को पकड़कर वोट डालवाने ले गई. मप्र चुनावी राजनीति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस तस्वीरें वायरल कर राजनीतिक कर रही हैं. नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं.
बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की तस्वीर वायरल की है. जिसमें वो पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह फ़ोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने विधायक रामेश्वर शर्मा का फ़ोटो वायरल किया है. जिसमें वो महिला पंचायत सदस्य को पकड़े नजर आ रहे हैं. अब इन दोनों तस्वीरों को लेकर जमकर सियासत हो रही है.
विधायक जयवर्धन सिंह ने रामेश्वर शर्मा का फ़ोटो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश की सबसे शर्मनाक तस्वीर. भोपाल जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र और नैतिकता की सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया हैं. भाजपा विधायक एक महिला जिला पंचायत सदस्य को पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में जोर जबरदस्ती से ले जाते हुए.
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फ़ोटो दिखाकर दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों का समर्थन करते है. पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए दिग्विजय सिंह नज़र आ रहे है. ये दिग्विजय सिंह गुंडिस्म करते है. ये साफ़ गुंडागर्दी है. कमलनाथ धमकी देते है. हम देख लेते है. कांग्रेस का मूल चरित्र आज साफ़ दिख रहा है.
वोट डालने कौन जाएगा. कौन नहीं जाएगा. ये दिग्विजय, कमलनाथ और कांग्रेस के गुंडे तय नहीं करेंगे. जनमत का अपमान करने का काम उनकी पार्टी करती ही है. इतना ग़ुस्सा आता है, तो देश की सेवा में लगे लोगों पर मत उतारे. प्रशासन की मांग है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. ये दबाव बनाकर चुनाव नहीं जीतते हैं.
सीएम शिवराज ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोभनीय व्यवहार है. किसी पूर्व मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता. पुलिस वाले की कॉलर पकड़ रहे हैं. कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह बदतमीजी है, लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है. पुलिस की कॉलर पकड़ने का अधिकार किसने दिया. कोई व्यक्ति 10 साल मुख्यमंत्री रहा हो ऐसा कर सकता है क्या ? मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फोटो वायरल होने के बाद ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने लिखा है कि हे ज्ञान के देवताओं पुलिस प्रशासन की ज़बरदस्ती और सत्ता की सीनाज़ोरी आपको नहीं दिख रही है ? ये कैसे विधायक को अंदर (profited area) ले जाने के लिए हमें रोकने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की कर रहे हैं! फिर अंदर खड़े होकर हंस रहे हैं! तस्वीर को पूरी देखिए.
बता दें कि भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हो गए हैं. दोपहर में मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी कार में कुछ पंचायत सदस्यों के साथ पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी के आगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी आ गए. तब विधायक रामेश्वर शर्मा सदस्यों को लेकर अंदर ले गए. इनमें कांग्रेस के पाला बदलने वाले नेता नवरंग गुर्जर की पत्नी और जिपं सदस्य रामकुंवर गुर्जर भी उनके साथ थीं. इस दौरान दिग्विजय सिंह, भोपाल के कांग्रेस विधायक समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जिला पंचायत कार्यालय जाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक