दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से जहां पुलिस महकमे में टेशन बढ़ी हुई थी, तो वहीं आम जनता में भी दहशत का माहौल था। बीते 2 माह में 5 से ज्यादा अलग-अलग पंचायत भवन, स्कूल और छात्रावासों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी अकबर खान है, जो चोरों को अपना ऑटो रिक्शा उपलब्ध करवाता था।
डिंडोरी एडिशनल एसपी जगन्नाथ सिंह मरकाम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ये चोर सामान चोरी करके बेच दिया करते थे। साथ ही चोरी की 4 एलईडी टीवी को पुरानी डिंडोरी के दिशा मोबाइल के संचालक ने खरीदा था, जिसका नाम रमेश पारासर है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
यहां हुई थी चोरी
डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलाई से लेकर अब तक अलग-अलग महीनों में चोरी हुई थी। जिनमें माध्यमिक शाला भोंदूटोला से 3 गैस टंकी, शिक्षा भवन रहंगी से इंटेक्स कंपनी की 65 इंची एलईडी टीवी, ग्राम पंचायत भवन कूड़ा से इन्वेंटर, बैटरी, थंब मशीन और सीपीयू, ग्राम पंचायत भवन किसलपुरी से 43 इंच एलजी कंपनी की एलसीडी टीवी, माध्यमिक शाला धनवासी से 43 इंच एलजी कंपनी की एलईडी टीवी शामिल है।
चोरी का सामान जब्त
कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के पास चोरी का माल बरामद किया है। जिनमें 4 एलईडी टीवी, 3 गैस टंकी, कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी, एक ऑटो वाहन MP52r0934 है। जिनकी कुल कीमत 4 लाख 15 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।
ये है आरोपी
केवलारी निवासी सूरज बर्मन (उम्र 26), निगवानी निवासी दिलीप बैगा (उम्र 19), देवकरा गोपालपुर निवासी सुनील यादव(उम्र 21), 35 वर्षीय रमेश पारासर निवासी वार्ड क्रमांक 11 पुरानी डिंडोरी, 47 वर्षीय अकबर खान वार्ड क्रमांक 04 मस्जिद मोहल्ला डिंडोरी शामिल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक