दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश की डिंडोरी यातायात पुलिस ने शनिवार की शाम जिला मुख्यालय में वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की कार पकड़ी, जिसमें पुलिस लिखा हुआ था और नीली बत्ती के साथ हूटर लगा हुआ था। जिस पर यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6500 रुपये का ई चालान काटा। वहीं इस कार्रवाई पर खुद को इंस्पेक्टर बताने वाले शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को टांग देने की धमकी दी है।

MP पुलिस ने दिया दिवाली का तोहफा: चोरी और गुम हुए सैकड़ों मोबाइल लौटाया, धनतेरस पर खिल उठे फोन मालिकों के चेहरे

जानकारी के मुताबिक, यह कार मंडला जिला पासिंग एमपी 51 सीए 5474 डिंडोरी जिला मुख्यालय से होकर गुजर रही थी। वहीं यातायात पुलिस की नजर इस कार पर पड़ी जिसमें नीली बत्ती और हूटर लगा हुआ था। कार में बैठा व्यक्ति खुद को लाखन सिंह मरावी, अनूपपुर जिला के बिजुरी में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ बता रहा था। इतना ही नहीं कथित इंस्पेक्टर लाखन सिंह इस कार्रवाई पर काफी नाराज था और ट्रैफिक पुलिस को टांगने की बात कहते कैमरे में कैद हुआ। लाखन मरावी ने कहा कि अगर मैं डिंडोरी में पोस्टेड हुआ तो इन्हें टांग दूंगा।

MP में फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी धराया: निरीक्षक को 40 हजार घूस लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा, सेवा बहाली के लिए मांगे थे 80 हजार

यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि इस गाड़ी में पुलिस लिखा था और नीली बत्ती व हूटर लगा हुआ था। गाड़ी में बैठा शख्स खुद को इंस्पेक्टर कह रहा हैं, वह नशे की हालत में था। कुछ बता नहीं पा रहा है। फिलहाल कार ड्राइवर से पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus