नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।  

प्रधानमंत्री के ग्वालियर दौरे की तैयारियां शुरूः सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

निर्दलीय विधायक व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एक दिन पहले ही भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होकर भगवा गमछा पहने हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद वे बालाघाट प्रवास के दौरान सबसे पहले पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपनी उपिस्थति दी।  जायसवाल के भाजपा में शामिल होने पर भाजपाईयों ने बालाघाट सहित अन्य स्थानों पर भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भी भव्य स्वागत किया गया।

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर कसा तंजः कहा- यह फ्यूज बल्ब की माला है, इसमें कितना भी करंट डालो बंद ही रहेगी, सीएम कैंडिडेट पर कही यह बात

इस दौरान जायसवाल ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के साथ साढ़े 3 साल से कार्य कर रहा हूं। उनसे प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं। आगे विकास करने के विजन के साथ चुनाव में जाऊंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus