राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह के निधन के बाद दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। टिकट की आस में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दावेदार दलबल के साथ पहुंचे। इनमें वर्तमान विधायक प्रेम शंकर वर्मा और योगेंद्र सिंह मंडलोई शामिल है। दोनों नेता टिकट की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
बीजेपी में विरोध के स्वर
मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी होने के बाद नेताओं में विरोध के स्वर उभर रहे है। इसी कड़ी में मऊगंज प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंचे और
प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि- विधायक रहते कोई काम नहीं किया। विधायक पर सनातन विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। कहा कि-प्रत्याशी नहीं बदला तो बीजेपी को हार मिलेगी। बीजेपी ने वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल को यहां से प्रत्याशी बनाया है।
Read more- बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सरताज सिंह का निधन: 83 साल की उम्र में भोपाल में ली अंतिम सांस
सत्ताधारी बीजेपी में भी विरोध के स्वर उठने लगे है। दावेदार खुलकर सामने आ गए है। टिकट की दावेदारी और टिकट बदलने की मांग को लेकर खुलकर सामने आ गए है। प्रदेश के नर्मदापुरम, सिवनी, मालवा, मऊगंज विधानसभा से विरोध के स्वर उठे है। विधायक के समर्थक और विरोधी भी बीजेपी प्रदेश दफ्तर पहुंचे हैं। नर्मदापुरम सीट से भी टिकट बदलने की मांग उठी।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हाथ में तख्तियां लेकर कार्यकर्ता बैठे है। मौन धारण कर कार्यकर्ता बैठे है। कार्यकर्ता बोले मुंह से नहीं कहेंगे, लिखा देखकर समझ जाओ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक