भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया है। इस वचन पत्र में दो रुपए किलो गोबर खरीदी, मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम बनाने जैसी कई घोषणाएं की है। वहीं बीजेपी ने इस घोषणा पत्र पर तंज कसा है। साथ ही इसे लालच और झूठ का पुलिंदा बताया है।
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र लालच और झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस की सूची के बाद मची भगदड़ और विद्रोह को शांत करने पानी डालने की कोशिश है। हमारे पास 5 साल का नहीं 25 साल के विकास का रोडमैप है। कांग्रेस के थके हुए नेतृत्व पर अब लोगों को भरोसा नहीं रहा।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी कांग्रेस के वचन पत्र को हवा हवाई बताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने जो वचन पत्र जारी किया है यह पूरी तरह से हवा हवाई है। उनके पास संसाधन कैसे आएंगे, उसके लिए क्या अलग से काम करेंगे, प्रदेश की इनकम कितनी बढ़ेगी ,बेरोजगारी कैसे दूर होगी, लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा? इन मुद्दों पर अपनी योजना रखती तो उसे मानते। लेकिन उन्होंने उस पर होमवर्क नहीं किया है। न तो वह प्रदेश की जरूरत से वाकिफ है और ना ही समस्या से।
झूठ का पुलिंदा लेकर कांग्रेस घूम रही है
सांसद ने कांग्रेस के वचन पत्र पर आगे कहा कि वे झूठ का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। कमलनाथ के कपड़े फाड़ने वाले वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस इस समय पूरी तरह से गुटों में बट चुकी है। अब तो यह लगता है कि दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में है। 2004 के पहले प्रदेश ने जो भोगा कही वो न भोगना न पड़े इसलिए मैं जनता से कहना चाहूंगा कि स्थिति का बराबर आंकलन करें। क्या चाहते हैं मध्य प्रदेश में वही दिग्विजय वाली सरकार आए?इस मुद्दे को हम जनता के बीच भी लेकर जाएंगे। कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर सिर फुटव्वल है, यह आज की बात नहीं है,यह पहले से ही है। वही नजारा अभी भी देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की इस आंतरिक कलह का लाभ उठाने की कोशिश करेगी।
हमने जो कहा वो किया
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, कांग्रेस ने केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए इस तरह के वचन पत्र की घोषणा की है। मेरा मानना है कि जनता इसको पूरी तरह समझती है। इसके विपरीत अगर भाजपा को देखें तो पिछले 20 सालों में हमने जो घोषणाएं की थी उसे पूरा किया है। बीजेपी ने महिला, युवा, किसान हर क्षेत्र में काम किया है। कांग्रेस के पास उनका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है कि जो उन्होंने घोषणा की है उसे पूरा किया हो।
बीजेपी के योजनाओं को कांग्रेस ने चुराया
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस पर बीजेपी की योजनाओं को चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कांग्रेस चोर है। बीजेपी के काम पर वचन पत्र जारी कर रहे। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कांग्रेस के जारी 9 अधिकारों पर काम हो रहा है। पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड समेत सभी अधिकारों पर काम हो रहा। कमलनाथ नकल भी अकल से नहीं कर पाए। कांग्रेस अपने अधिकारों पर ही 15 माह में फेल रही। राम बोलकर सलमान को याद करना कांग्रेस की आदत है। कमलनाथ के तरकश में कोई नया तीर नहीं सिर्फ वचनों पर प्रवचन देते हैं। धर्म के नाम पर गुमराह करती है बीजेपी
कांग्रेस धार्मिक तो भाजपा सांप्रदायिक पार्टी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने रामायण पर सवाल उठाने वालों को, तुलसी के पौधे पर पेशाब करने वालों को और श्री राम की मां पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को टिकट दिया। कांग्रेस धार्मिक तो भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है। कांग्रेस ने महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कराया। राम पथ गमन पर भी काम किया। कांग्रेस का काम और बीजेपी का भ्रम जनता के सामने है।
बीजेपी से चुराने के लिए कुछ नहीं
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता की राय पर कांग्रेस का वचन बना है। दो दशकों में बीजेपी के कामों का जनता को लाभ क्यों नहीं मिला? बीजेपी के कामों से ही जानता परेशान है। सिर्फ चर्चा करने वाली बीजेपी की सरकार नाकाम। बीजेपी से चुराने के लिए कुछ नहीं। बीजेपी के खाते में सिर्फ घोटालों की लंबी फाइल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक