शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 अक्टूबर को मतदान होने है। इसके पहले सभी दलों में बयान बाजी तेज हो गई है। वहीं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराह सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। सीएम ने एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झूठ की दुकान का मैनेजर बताया वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ को झूठ की दुकान का सेल्समैन कहा। सीएम ने कहा, राहुल गांधी बात मोहब्बत की करते हैं लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं। मध्यप्रदेश आकर भी वो सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। शहडोल के ब्यौहारी में महिला अपराध और आदिवासियों को लेकर वे सिर्फ झूठ बोलकर चले गये। दरअसल राहुल बाबा कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों द्वारा किये जा रहे काले कारनामों को मध्यप्रदेश में गिना रहे हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 20 साल में जनकल्याण और विकास के जो कार्य हुए हैं उसमें हर वर्ग खुशहाल है।

उज्जैन पहुंची गौ बचाओ यात्रा: कल समापन में पूर्व सीएम समेत कई साधु संत होंगे शामिल, कंप्यूटर बाबा बोले- शिवराज सरकार की विदाई तय

ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटा है, राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश को बांटने के लिए आए थे। उन्होंने कहा आगे कहा कि राहुल बाबा झूठ की दुकान के मैनेजर हैं और कमलनाथ झूठ के सेल्समेन, दोनों मिलकर मध्यप्रदेश में झूठ बेच रहे हैं। राहुल बाबा मध्यप्रदेश की जनता से कमलनाथ की करप्शन, कमीशन और क्राइम वाली 15 माह की सरकार के कुकर्मों के लिए माफी मांगे।

MP में कांग्रेस से गठबंधन पर मंथन: अखिलेश लेंगे आखिरी निर्णय, इस दिन जारी होगी सूची

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 के चुनाव के समय मध्यप्रदेश आकर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, और कहा कहा था यदि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा लेकिन सच्चाई इसके उलट है न तो कांग्रेस की सरकार कर्जा माफ कर सकी और न ही मुख्यमंत्री बदल सकी। इसलिए मध्यप्रदेश की जनता ने सवा साल में ही कांग्रेस की सरकार बदल दी।

अब कांग्रेस की धुलाई होना तय’: मंत्री भारत कुशवाह ने कमलनाथ के बयान पर किया पलटवार, राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी द्वारा महिलाओं के लिए झूठी गारंटी देने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को आहार अनुदान के तहत मिलने वाले 1000 रुपए बंद करने वाले आज किस मुंह से महिलाओं के विकास की बात कर रहे हैं। राहुल बाबा जवाब दें आखिर क्यों आदिवासी बहनों के हक छीना, क्यों किसानों की कर्जमाफी न करके उन्हें डिफाल्टर बनाया? क्यों 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया? राहुल गांधी जी आपने और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बस छलने और ठगने का काम किया है, आप वोट नहीं मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगिये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus