मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी की है। जिसमें अब नामांकन की राशि ऑनलाइन जमा करने की बात कही है। वहीं मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में नामांकन राशि को जमा और प्राप्त करने के संबंध में चर्चा हुई थी।

MP Election 2023 Special Story: ‘इस चुनाव में टिकट दे दीजिए 2028 में जीतूंगा’ कांग्रेस नेता ने पहले इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र से मांगा टिकट, दाल नहीं गली तो पहुंच गए बड़नगर

चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। वहीं मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि नामांकन राशि ऑनलाइन जमा करने के साथ ही उसका चालान नामांकन के साथ लगाना होगा। साथ ही अभ्यर्थी नेट बैंकिंग या ओटीसी के माध्यम से भी ऑनलाइन राशि
जमा कर सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus