शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो गई है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पराजय पराया बना देती है, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”‘पराजय पराया बना देती है’, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है. भाजपा के चुनावी मंच ‘मनमुटाव के मंच’ बनकर रह गये हैं. भाजपा नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर हैं जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर, आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी हक़ीक़त बयान कर दे रहे हैं.”

Read more- MP के वो ‘बाहुबली’ निर्दलीय नेता जिन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को हराया, पार्टियों का बिगाड़ा सियासी समीकरण, क्या इस बार भी बनेंगे मुसीबत ?

पीसीसी चीफ ने आगे कहा, ”भाजपा के बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक, विलुप्त से हो चुके पदाधिकारी व सदस्य नाउम्मीदगी के एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जहाँ अब उन्हें आशा की कोई भी किरण नज़र नहीं आ रही है. भाजपाइयों के बीच सिर्फ़ उनका स्वार्थ ही सक्रिय दिख रहा है, बाक़ी नीति से लेकर रणनीति तक सब कुछ निष्क्रिय है। भाजपाई एक मंच पर होकर भी एक नहीं हैं. ‘प्रपंच के मंच’ सजाकर भाजपा यही नहीं आगामी सभी चुनाव भी हारेगी.”

Read more- Madhya Pradesh election 2023: चुनाव के पहले एमपी में बढ़ी RSS की सक्रियता, आज से शुरू होगा मंथन का दौर

गौरतलब है कि एमपी में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे. नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी. 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है. वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा. जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.

KAMALNATH
KAMALNATH

Read more- MP Election को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन: प्रमुख सचिव बनाए गए अध्यक्ष, आचार संहिता से संबंधित इन बिंदुओं पर टीम रखेगी निगरानी