शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो गई है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पराजय पराया बना देती है, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है.
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”‘पराजय पराया बना देती है’, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है. भाजपा के चुनावी मंच ‘मनमुटाव के मंच’ बनकर रह गये हैं. भाजपा नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर हैं जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर, आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी हक़ीक़त बयान कर दे रहे हैं.”
पीसीसी चीफ ने आगे कहा, ”भाजपा के बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक, विलुप्त से हो चुके पदाधिकारी व सदस्य नाउम्मीदगी के एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जहाँ अब उन्हें आशा की कोई भी किरण नज़र नहीं आ रही है. भाजपाइयों के बीच सिर्फ़ उनका स्वार्थ ही सक्रिय दिख रहा है, बाक़ी नीति से लेकर रणनीति तक सब कुछ निष्क्रिय है। भाजपाई एक मंच पर होकर भी एक नहीं हैं. ‘प्रपंच के मंच’ सजाकर भाजपा यही नहीं आगामी सभी चुनाव भी हारेगी.”
गौरतलब है कि एमपी में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे. नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी. 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है. वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा. जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक