कुमार इंदर, शहडोल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर मध्यप्रदेश पहुंचे. जहां राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में कांग्रेस जन आक्रोश आम सभा को संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी जनसभा में शामिल होने पहुंचे. जहां कमलनाथ मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की विदाई जनता ने तय किया है. इनको अब ये बात एहसास होगी.

कमलनाथ ने कहा कि हमारे इलाके में कोदो और कुदकी का खाना खाते हैं. चौपट सरकार, चौपट उद्योग व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य, चौपट व्यवस्था है. ये चुनाव तय करेगा आप कैसा प्रदेश चाहते हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवादी पर हुआ है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी प्रदेश में हैं. उन्होंने कहा कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है.

Read more- श्राद्ध पक्ष में जारी प्रत्याशियों की लिस्ट पर गरमाई सियासत: पीसी शर्मा ने कहा- सुविधा के हिसाब से BJP चीजों को मानती है; रामेश्वर शर्मा बोले- कांग्रेस के पित्र लापता हैं

पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता आपको बिदा करने तैयार बैठी है. इस प्रदेश की जनता भ्रष्टचार की शिकार है. 50 प्रतिशत वाली सरकार है. शिवराज ने रेत माफिया दिया, भ्रष्टचार दिया, अपराध दिया, घर घर में शराब दी. 15 महीने की सरकार में हमने अपनी नीति और नियति का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि 11 महीने 1 हज़ार गौशाला बनाई. हमने मध्य प्रदेश की पहचान बनाने की कोशिश की. हमने मध्य प्रदेश में निवेश लाने की कोशिश की.

Read more- MP Election 2023: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, ‘एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार’ सीएम के दावेदारों के फोटो लगाकर जनता को बांटे अनार

गौरतलब है कि राहुल गांधी सतना एयरपोर्ट से शहड़ोल के ब्यौहारी ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचे. सतना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. इस जनसभा के सहारे कांग्रेस विंध्य और महाकौशल को साधने की कोशिश में जुटी है. विंध्य के ब्यौहारी में आयोजित इस जनसभा में प्रदेश भर के कांग्रेस के नेता ब्यौहारी में जुटे हुए हैं.

Kamalnath
Kamalnath

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus