धनराज गवली, शाजापुर। Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक फिर सत्ता में वापसी कर ली है। वहीं बीजेपी की जीत की लहर के बीच शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली।

शाजापुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी अरूण भीमावद ने कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा को मात्र 28 वाेटों से परास्त किया है। वहीं शुजालपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी इंदर सिंह परमार ने 13,660 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं कालापीपल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने भी 11,765 वोटों से विजय हासिल की है।

जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। जिसके बाद स्थिति बिगड़ी और पत्थराव शुरू हो गया। जिससे शहरी हाईवे पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाट्ठियां भांजी और आंसू गैस के गोले भी दागे। तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रित हुई।

Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्यप्रदेश चुनाव में फ्लॉप साबित हुए कांग्रेस के ये दिग्गज, देखिए किसे कहां से मिली हार

इधर मतगणना स्थल पर शाजापुर विधानसभा में जीत का अंतर कम होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा रिकाउटिंग करवाई। जिसके बाद भाजपा के अरूण भीमावद 28 मतों से जीत गए। रिटर्निंग अधिकारियों ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।

भाजपाईयों में जश्न का माहौल

शाजापुर जिले की तीनों विधानसभाओं पर भाजपा का कब्जा होने पर भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। जिले में यह पहली बार है जब भाजपा ने तीनों विधानसभा में क्लीन स्वीप किया।

Madhya Pradesh Election Result 2023: धार की 7 में से 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस ने 3 सीटों पर मारी बाजी

ऐसे रहे परिणाम

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 168- शुजालपुर के लिए संपन्न हुई। मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी इंदरसिंह परमार को 96,054 मत मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार को 82,394 मत मिले। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंदर सिंह परमार ने 13,660 मतों से विजय प्राप्त की है।

MP Election Results 2023: रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- हार एक विराम है, जीवन महासंग्राम है

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 169- कालापीपल के लिए संपन्न हुई। मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम चंद्नवंशी को 98,216 मत मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी को 86,451 मत मिले। कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम चंद्रवंशी ने 11,765 मतों से जीत हासिल की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus