भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना में बीजेपी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव एमपी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए बीजेपी को बधाई दी है। उन्होंने कहा “हार एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, अपने हृदय की वेदना व्यर्थ त्यागेंगे नहीं, कर्तव्य पथ से कभी भागेंगे नहीं।”जनता के हितों के लिए दृढ़ता से लड़े हैं, लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव एमपी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने X पर लिखा मध्यप्रदेश के मतदाताओं का फ़ैसला शिरोधार्य है। भाजपा को जीत की बधाई। उम्मीद है वो अपने सारे वादे और गारंटी पूरा कर मतदाताओं की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश के कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिल से धन्यवाद जिन्होंने दो महीने के बहुत थोड़े समय में अथाह स्नेह व सहयोग दिया।
जीतने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायक साथियों को बहुत बधाई। एक जुम्मेवार विपक्ष का दायित्व निभाने व जनता की आवाज़ बनने की जुम्मेवारी आपकी है। हमें विपक्ष में बैठने का आदेश मिला है व प्रदेश के किसान, युवा, महिला, दलित, आदिवासी, पिछड़ों व वंचितों की आवाज़ हमें मज़बूती से निरन्तर उठाते रहना है।