शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज  शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर मतदान का समय शाम 6 बजे खत्म हो गया है। अब मतदान केंद्र के भीतर जितने मतदाता हैं सिर्फ वही वोट डाल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व सीएम सिग्विजय सिंह ने वॉर रूम की कमान संभाल ली है। दिग्विजय ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया कि कांग्रेस कुछ सीटों पर पुनर्मतदान की मांग करेगी। 

मंत्री विश्वास सारंग गुंडागर्दी पर उतरे: मतदान केंद्र में युवक पर उठाया हाथ, समर्थकों ने भी की हाथापाई, वीडियो वायरल

मतदान के समापन के बाद दिग्विजय सिंह एक-एक प्रत्याशियों को फोन लगा रहे हैं और उनसे फीडबैक ले रहे हैं। प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद सभी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां-जहां पर गड़बड़ी हुई है वहां पर री पोलिंग की मांग करेंगे। कांग्रेस पार्टी 130 से ज्यादा सीट जीत रही है। 

Madhya Pradesh Voting Percentage: एमपी में बीते 4 दशक का वोटिंग प्रतिशत और रिजल्ट, जानिए 1985 से 2018 तक के आंकड़े

बता दें कि आज मतदान के वक्त कई मतदान केंद्रों से वोटिंग में गड़बड़ी और हंगामा होने की बात सामने आई थी। कई जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच झड़प भी देखने को मिली। यही वजह है कि कांग्रेस कुछ सीटों पर री पोलिंग की मांग कर सकती है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus