भोपाल। लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई है. दुकान की ऊपरी मंजिल के मकान में रह रहे तीन बच्चों और तीन महिलाओं की जलने से मौत हो गई है. जबकि कई लोग झुलस गए है. मकान में कुछ और लोग फंसे है, जिन्हें निकालने और आग बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इंदरगंज इलाके के जिस दुकान में आग लगी है उसके ऊपर तीन मंजिला इमारत में 3 परिवार रहते थे. आग लगने के कारण तीनों परिवार बच्चों के साथ फंस गए. जिसमें बच्चों समेत 6 लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. घटना स्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार के 16 लोग फंसे थे, जिन्हें निकाला जा रहा है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं. लोगों को तुरंत ही जेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में पेंट बेचने का काम होता था जिसके चलते आग को ज्वलनशील पदार्थ मिलते गए और आग ने भयानक रूप ले लिया. जिस कारण आसमान में काला धुंआ-धुंआ कई दूर से दिखाई दे रहा था. फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है कि किस कारण पेंट की दुकान में आ लगी है.