मध्यप्रदेश में गेहूं की फसल पक कर तैयार है। लेकिन कहीं हाईटेंशन तार की चिंगारी तो कहीं अज्ञात कारणों से खड़ी फसलों में आग लग जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में आग के कहर से हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. किसानों के सपने आंसू बनकर बह रहे हैं। कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों पर तो दोहरी मार पड़ी है।

दतिया। भैंसाईपुरा में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस घटना से 500 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। इंदरगढ़, सैवढ़ा, भगुवापुरा और भिंड जिले से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। वहीं खड़ी फसल में लगी आग का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जायजा लिया। साथ ही उन्होंने प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

एनके भटेले, भिंड। भिंड से भी आग की खबर आई है। जहां दो अलग-अलग जगहों पर फसल में भीषण आग लग गई। जिससे खेतो में रखी फ़सल जलकर खाक हो गई है। गोहद थाना क्षेत्र के कंचनपुर नोनेरा गांव के खेतों में आग लगी है। वहीं दूसरी घटना अटेर क्षेत्र के एतहार गांव की है। घटनास्थलों पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं कलेक्टर और एसपी ने भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

वहीं मुरैना में रिठौरा क्षेत्र के सिलगिला गांव में गेहूं के खेतों में आग फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में ही कई बीघा खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। सूखी गेहूं की फसल होने से यह आग लगातार बढ़ती जा रही है। रिठौरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जंगल में लगी भीषण आग

अजयारविद नामदेव, शहडोल। बुढार वन परिक्षेत्र के पकरिया के जंगल में आग लगी हुई है। बांस की नर्सरी में आग लगी है। वहीं आग धीरे-धीरे रिहायसी इलाके की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में है।

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के मुस्करा में किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान चारों तरफ से बंद थी इसलिए कम समय में ही आग पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।

विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयानः गिरीश गौतम बोले- दुकान बंद करने से नहीं होगी शराबबंदी, सामाजिक जागरूकता जरूरी, गांजे पर प्रतिबंध होने के बाद भी हो रही बिक्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus