भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. दिग्विजय सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनकी पत्नी अमृता राय, बेटा जयवर्धन सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद रहे.

राज्यसभा नामांकन भरने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई नेहरू-गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोडसे को चुना है. इस बात का हमें दुख है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के कहने पर सैंकड़ों तबादले हुए है. मेरे गृह जिले में कलेक्टर-एसपी बदले गए.

बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं. अभी बीजेपी के पास 8 और कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है. इन तीनों सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है.