शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस 4 दिनों तक पूरे उत्साह के साथ  मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। वहीं 31 अक्टूबर को लाल परेड मैदान पर भारतीय सेना का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा।। वहीं इसी दिन एयर शो की भी तैयारी है। एक नवंबर को अमृत मध्य प्रदेश के अंतर्गत समवेत नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी तो दो नवंबर को पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सेवा कार्य किए जाएं और इसका नेतृत्व कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस और दीपावली पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही समाज के जरूरतमंद वर्ग के जीवन में खुशियां बिखरने के लिए समर्थ वर्ग को आगे आना चाहिए।

होंगे गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा होती है। गोवर्धन पूजा व्यक्तिगत और संस्थागत भी की जाती है। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली और गोवर्धन पूजा का सुखद संयोग बना है। जहां नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गौ-पूजन के कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

4 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

स्थापना दिवस के अवसर पर गौरवशाली इतिहास और संस्कृति का जश्न मनाने का शानदार अवसर मिलेगा। इस आयोजन में संगीत, नृत्य और कला देखने को मिलेगी। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने भी आव्हान किया है कि खुशी के मौके पर हम सब मिलकर जरूरतमंदों की मदद करें और स्थापना दिवस को खास बनाने में सहयोग करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m