मध्य प्रदेश में गणपति जी को विदाई देने के साथ ही दर्दनाक हादसे की खबरें भी सामने आई हैं। गणेश विसर्जन के दौरान नीमच में 13 साल और छिंदवाड़ा में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
नीमच में गणेश विसर्जन के दौरान मातम, गहरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौतआकाश श्रीवास्तव, नीमच। गणेश विसर्जन का उल्लास नीमच में उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक 13 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जावद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कमलिया गांव में हुआ। इस पूरी घटना का एक बेहद विचलित करने वाला वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के दौरान यह हादसा हुआ।

दरअसल, 13 वर्षीय ईश्वर मालवीय मोड़ी से अपने गांव वालों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। लेकिन प्रशासन के निर्धारित विसर्जन स्थल के बजाय ये लोग पास के ही एक गहरे गड्ढे में मूर्ति विसर्जित करने लगे। इसी दौरान दो बच्चे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन ईश्वर गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही जावद एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बालक के शव को बाहर निकाला गया। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं।
छिंदवाड़ा में एक युवक की मौत
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। देहात थाना अंतर्गत खेरवाड़ा में कुलबहरा नदी के चारभाट घाट में एक युवक की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। गौरैया निवासी नीरज भट्ट गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने नदी में गया था। जहां पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। बमुश्किल आधा घंटे बाद उसे पानी से निकाला जा सका। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें