भोपाल। मध्य प्रदेश को आज एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। मुख्यमंत्री इस दौरान उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।दरअसल, रविवार को जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस का शुभारंभ कार्यक्रम था।
CM डॉ. मोहन ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री की तारीफ की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। भावनगर से अयोध्या नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अत्यंत सुखद है। इससे भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण के साथ संबंध का स्मरण भी हो रहा है।
सीएम ने कहा- रेल कनेक्टिविटी के मामले में दो राज्यों से सीधे जुड़ रहा MP
सीएम ने कहा, “प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण से ही दुनियाभर में भारत की पहचान बनी हुई है। मध्यप्रदेश आज रेल कनेक्टिविटी के मामले में दो राज्यों- छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से सीधे जुड़ रहा है। जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस के शुभारंभ से यात्रियों के साथ-साथ व्यापार-व्यवसाय और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। बघेलखंड के रीवा में टाइगर सफारी और शक्तिपीठ मां शारदा देवी के दर्शन सुलभ हो पाएंगे। इसी प्रकार संस्कारधानी जबलपुर और भेड़ाघाट आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।”
जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी से पड़ोसी राज्य से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
सीएम ने कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले 11 वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति की है। इलेक्ट्रिफिकेशन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2025-26 में 2 लाख 65 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पड़ोसी राज्य के साथ कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
रेल मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे के साथ भावनात्मक जुड़ाव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। यह देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आवागमन का प्रमुख साधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से हमारी सरकार ने 10-11 वर्ष में रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए संकल्प के साथ कार्य किए हैं।”
1300 स्टेशनों का नव निर्माण
रेल मंत्री ने बताया कि नई ट्रेनों की शुरुआत, आधुनिक कोच निर्माण और रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार रेलवे के अभूतपूर्व कार्य हैं। रीवा से पुणे की कनेक्टिविटी बढ़ रही है। जबलपुर और रायपुर के बीच नई ट्रेन से आदिवासी अंचल को लाभ मिलेगा। 11 साल में 34 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए हैं। प्रतिदिन 12 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जा रहा है। 1300 स्टेशनों का नव निर्माण किया जा रहा है। यह दुनियाभर के विकसित देशों में अपने आप में अलग स्थान रखता है।”
मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन जल्द
उन्होंने जानकारी दी कि वंदेभारत जैसी नई रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। 8 अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी हैं, इसमें वंदेभारत जैसी सुविधाएं कम किराये पर दी जा रही है। नमो भारत, आसपास के दो शहरों की कनेक्टिंग ट्रेन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की सूरत बदलने का संकल्प लिया है। पोरबंदर से राजकोट तक नई ट्रेन जल्द शुरू करेंगे। राणावाद स्टेशन पर नई कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करेंगे। सारडिया से बांसजालिया नई रेल लाइन बिछाएंगे। इसके लिए 12 साल आंदोलन हुआ है। भावनगर में पोर्ट बनेगा, यहां रेलवे नया कंटेनर टर्मिनल तैयार करेगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच जल्द ही बुलेट ट्रेन की शुरुआत होगी। यह ट्रेन मात्र 2 घंटे 13 मिनट में गंतव्य तक पहुंचेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें