शब्बीर अहमद,भोपाल। पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री ने दिल्ली में समारोह में मप्र को अवार्ड दिया. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास में उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

खत्म हुई 16 साल पुरानी समस्या: CM शिवराज ने देवास में पैकी प्लाट के मुद्दे को समाप्त करने का किया ऐलान, कई सौगातें भी दी

बता दें कि 8 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने यह पुरस्कार एमपी के अपर आयुक्त सतेंद्र सिंह को सौंपा. शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के महत्व और सार को समझते हुए इसे सावधानीपूर्वक लागू किया है. अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए और आवास के लिए प्राप्त धनराशि के सुनिश्चित उपयोग के स्तर की भी कड़ाई से निगरानी की गई. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में खपरैल और कच्चे घरों की संख्या में कमी आई है.

मिर्ची बाबा के विवादित बयान से गोविंद सिंह नाराज: नेता प्रतिपक्ष बोले- उन्हें आपत्ति है तो न्यायालय की शरण लें, इस तरह बोलना उचित नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus