शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर एक और खिताब मिला है। एमपी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजना को लेकर पुरस्कार मिला है। वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नगरीय एवं आवास विभाग को बधाई दी है।

नई दिल्ली में पीएम सम्मन निधि योजना को प्राइज अवॉर्ड और दीनदयाल अंत्योदय योजना को स्पार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में मध्य प्रदेश ने अन्य राज्यों को पछाड़ा है। इस योजना के तहत 11 लाख 95 हजार प्रकरणों में 1736 करोड़ रुपए का वितरण हुआ।

ये भी पढ़ें: एक्शन में CM मोहन: सभी जिला कलेक्टर्स को अलर्ट रहने के निर्देश, कहा- अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति में सेना भी करेगी मदद, कटनी में कुएं हादसे पर जताया दुख, 16 लाख सहायता राशि की घोषणा

दीनदयाल अंत्योदय योजना में 60 हजार से अधिक स्व सहायता समूह का गठन कर 32 हजार से अधिक समूहों को 320 करोड़ रुपए की आवृत्ति निधि प्रदान की गई है। सरकार ने 20 हजार से अधिक सहायता समूह को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया है। आपको बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय योजना में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा और संस्थागत विकास के द्वारा शहरी गरीबों को आजीविका उपलब्ध कराई जाती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद मोहन सरकार अलर्ट: सीएम ने कोचिंग सेंटरों के सर्वे करने के दिए निर्देश, Basement में चल रहे संस्थानों की मांगी रिपोर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m