दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने एक ऐसा आदेश दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग राज्य सरकार के जमकर मजे ले रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि सभी सरकारी दफ्तरों की सफाई सिर्फ गौमूत्र से बने फिनाईल से ही कराई जाए। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा था कि सभी सरकारी दफ्तरों में अब केमिकल वाले फिनाइल से सफाई नहीं कराई जाएगी, बल्कि अब इसकी जगह गौमूत्र से बने फिनाइल से सफाई होगी।
सरकार के इस आदेश के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर मजे ले रहे हैं। शिवराज सरकार के इस फैसले की जमकर चर्चा हो रही है। देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को गौमूत्र सरकार तक कह डाला है। वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि क्या सरकार के पास गौमूत्र फिनाइल से अच्छा कोई और आइडिया नहीं था। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।