सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Shivraj Government Report Card) पेश कर दिया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बीमारू राज्य के टैग से मध्य प्रदेश को मुक्ति मिली है। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एमपी की प्रगति और विकास को गति मिली है।
रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 32 पेज के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया। इसके पहले सीएम शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की प्रगति और विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ा। आज अमित शाह जी हमारे बीच आए है, मैं उनका स्वागत करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा, सिंचाई में चमत्कार हुआ है। अर्थव्यवस्था को गति मिली है, हमारा बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ का है। 2003 के पहले 23 हजार करोड़ का बजट होता था। पीएम मोदी ने एमपी की प्रगति और विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री आवास में मप्र के गरीबों को आवास मिले है। पिछले वर्षों में किसी पंचायत को एक दो आवास मिलते थे, अब एवरेज 122-123 आवास एक पंचायत को मिल रहे है। महिला सशक्तिकरण के नए दौर का आरंभ हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे समृद्ध, गौरवशाली और शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया है, उसे पूरा करने में मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हम एमपी को अपने देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाकर ही चैन की सांस लेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक