राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) के तीसरे एक्सटेंशन को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को प्रस्ताव भेजा है। यदि इलेक्शन कमीशन ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया तो इकबाल सिंह ही नौकरशाही के मुखिया होंगे। अगर प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ तो किसी सीनियर आईएएस (IAS) को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलेगी।
दरअसल, इकबाल सिंह 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। यह उनका दूसरा एक्सटेंशन है। इकबाल सिंह को 6–6 महीने का 2 बार एक्सटेंशन मिल चुका है। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ऐसे में सवाल यह है कि एमपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा ? इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग मुख्य सचिव पर फैसला लेगा।
एमपी सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के तीसरे एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया तो इकबाल सिंह ही अगले चीफ सेक्रेटरी होंगे। यदि प्रस्ताव रिजेक्ट हो जाता है तो फिर किसी सीनियर आईएएस अफसर को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
मुख्य सचिव की दौड़ ये 4 IAS अफसर
सीनियरिटी के चलते 1988 की आईएएस अफसर वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार मिल सकता है। वीरा राणा माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं, मार्च 2024 को रिटायरमेंट होगा। वीरा राणा इकबाल सिंह बैस के बाद सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। 1990 बेच के IAS अफसर डॉ राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा और मलय श्रीवास्तव भी मुख्य सचिव की दौड़ में है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक