राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार अब जनभागीदारी से चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। सीएम ने कहा कि कोविड और वैक्सीनेशन में जनभागीदारी ने महती भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री ने भी इसकी सराहना की है। अब इसे मेैं सरकार की कार्यप्रणाली का अंग बनाना चाहता हूं। जनता को जोड़कर काम करो तो गति बढ़ जाती है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोविड पीक के समय हुए कामों के लिए और वैक्सीनेशन के कामों को लेकर भी अफसरों की सराहना की।सीएम ने अफसरों के साथ ही सामाजिक सस्थाओं की भी सराहना की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को दो टूक लहजे में कहा कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा। जनदर्शन के दौरान कुछ जगह मैंने खामियां देखी हैं’। पीएम आवास में मुझे पता चला कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए। मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं। आप नोट कर लीजिए. पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। आप सब पर्सनली देखें। 1 से 15 नवम्बर को रेवेन्यू को लेकर राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण कार्यक्रम चलेगा।

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया