राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जेल में बंद कैदी भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं। जिसके मद्देनजर सरकार ने कैदियों के पैरोल की अवधि बढ़ाकर 60 दिन कर दी है।

पिछले बार के आदेश की तरह ही अगर 60 दिन में स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो पैरोल की अवधि और बढ़ जाएगी। आदेश के अनुसार पैरोल की अवधि अधिकतम 300 दिनों तक बढ़ाए जाने का जिक्र किया गया है।

आपको बता दें पिछले साल लॉकडाउन में कैदियों को 300 दिन की आपातकालीन पैरोल मिली थी। इस आदेश के तहत वे ही कैदी पैरोल के पात्र हैं जिन कैदियों ने पिछली बार लॉकडाउन आदेश का पालन किया था।