एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस आरक्षक पर पेट्रोल डालकर एक फरियादी को जलाने का आरोप है। झुलसने से उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
भोपाल में ली अंतिम सांस
दरअसल, चांचौड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चंदन गुर्जर की आग में झुलसने से मौत हो गई। इलाज के दौरान आज गुरुवार सुबह उसने भोपाल में अंतिम सांस ली। उसने मरने से पहले पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप आरोप लगाए।
आरक्षक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप
युवक ने मरने से पहले बयान दिया कि थाना परिसर के पीछे रहने वाले आरक्षक सुरेंद्र भील ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसका आरोप था कि आरक्षक सुरेंद्र ने कार्रवाई के एवज में उससे एक लाख रुपये की मांग की थी। 40 क्विंटल गेहूं बेचकर पैसे भी दे दिए। लेकिन न तो कार्रवाई हुई और न ही पैसे लौटाए गए। रुपए मांगने पर विवाद बढ़ा और आरक्षक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चार दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बयान और परिजनों के आरोपों के आधार पर आरक्षक सुरेंद्र भील के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, मृतक ने अपने बयान में बताया था कि कुछ महीने पहले उसके दोस्त मांगीलाल गुर्जर ने लंकेश वामन नामक व्यक्ति से 200 ग्राम सोना 4 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा था। बाद में पता चला कि सोना नकली है। इस पर चंदन ने मदद के लिए आरक्षक सुरेन्द्र भील से संपर्क किया। लेकिन आरक्षक ने कार्रवाई के बदले एक लाख रुपए की मांग की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें