एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना स्थित नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) कैंपस में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। तेंदुआ कैंपस में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नशे में धुत शराबी का स्कूल में हंगामा: शिक्षकों और बच्चियों से गाली-गलौज कर की अभद्रता, Video वायरल 

तेंदुआ दिखने की घटना के बाद NFL प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए NFL कैंपस की ओर रवाना हो गई।

हनीट्रैप में फंसे युवक ने दे दी जान: हुस्न के जाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर पैसों के लिए ‘हसीना’ करने लगी  ब्लैकमेल

स्थानीय लोग और कर्मचारी इस घटना से डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने सभी से संयम बनाए रखने और तेंदुए से दूर रहने की अपील की है। वहीं, प्रबंधन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए प्रयासरत है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को जल्द ही पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m