एस आर राघवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में चोरों का आतंक चरम पर है। ठग लोगों को चूना लगाने के लिए  रात के अंधेरे का भी इंतजार नहीं कर रहे। बल्कि दिन के उजाले में ही धोखाधड़ी कर फरार होने लगे हैं। जिले के कैंट थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक वारदात सामने आई, जहां दो युवक बाइक में आए और सोने की चूड़ियां साफ करने के बहाने महिला को लूटकर फरार ही गए।  

MP Cabinet Decision: मंत्रियों को मिला तबादलों का अधिकार, 17 जगहों पर शराबबंदी को मंजूरी, किसानों को बड़ी राहत, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय

दरअसल, बरबटपुरा निवासी सलमा ने सोने की 4 चूड़ियां 2 युवकों को साफ करने और चमकाने के लिए दी थी। दोनों ने चूड़ियां लेने के बाद महिला से कहा कि “अगर और सामान है तो वह भी अंदर से ले आएं।” जैसे ही अंदर गई, दोनों युवक मौके का फायदा उठाकर चूड़ियां लेकर फरार हो गए।

पार्षद के घर डकैती की साजिश रचते चार लुटेरे गिरफ्तार, तीन बदमाश फरार, 9 कट्टा, दो पिस्टल, सहित 16 जिंदा कारतूस जब्त

जब सलमा ने बाहर आकर देखा तो युवक वहां नहीं थे। आसपास खोजने पर भी कोई पता नहीं चला। इसके बाद सलमा ने तुरंत कैंट थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागने की घटना कैद हो गई है। 

फर्जी एडवाइजरी कंपनी में क्राइम ब्रांच ने मारा छापा: मुनाफे का लालच देकर करते थे ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार, 800 लोगों को बना चुके थे शिकार  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों को कीमती सामान सौंपने से बचने की अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m