कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिग छात्रा का अपहरण करने वाले टैटू आर्टिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती को अपने साथ भगाकर इंदौर ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश कर उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कालरा हॉस्पिटल पर बड़ा एक्शन: CMHO ने लाइसेंस किया निरस्त, ऑपरेशन के बाद 9 लोगों की चली गई थी आंखों की रोशनी

15 साल की नाबालिग को भगा कर ले गया था टैटू आर्टिस्ट

दरअसल, पनिहार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग ग्वालियर में पढ़ाई करने के लिए आया करती थी। यहां उसकी पहचान लक्ष्मण तलैया इलाके में रहने वाले टैटू आर्टिस्ट शुभम जाटव से हुई थी। दिसंबर में आरोपी ने नाबालिग को भगाने की योजना बनाई और ग्वालियर से इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठकर पनिहार रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान नाबालिग भी अपने घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जिसके बाद युवक उसे लेकर इंदौर इंटरसिटी में बैठ गया और अपने साथ लेकर इंदौर पहुच गया था। 

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के चार लोगों की बहुचर्चित हत्या का मामलाः ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी, जेल में बंद 32 आरोपियों में एक सरपंच भी, एक अब भी फरार, गंभीर धाराओं में चलेगा मुकदमा

युवक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पास्को का मामला किया था दर्ज

नाबालिग के गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गई थी। इस बीच नाबालिग के वापस ग्वालियर आने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। 

यह भी पढ़ें: ‘बदला लिया जाएगा’, युवकों ने साथी की हत्या का इंतकाम लेने सोशल मीडिया पर किया धमकी भरा पोस्ट, पुलिस को दी खुली चुनौती

जेल भेजने की कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी को मुरार क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m