कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शुक्रवार यानी 14 जुलाई को एक और चीते की मौत हो गई है। यह चीता नामीबिया से लाया गया था। चीता ‘सूरज’ को कुछ दिन पहले ही बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया था। चीते की मौत पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर जुबानी हमला बोला हैं। उन्होंने कहा, शिवराज सिंह चौहान सत्ता चलाने में असफल साबित हो चुके हैं।

दुनिया में डंका पीटकर प्रोजेक्ट लाए, वो आज संकट में है

चीते की मौत हो जाने के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा, शिवराज सिंह सत्ता चलाने में असफल साबित हो चुके हैं। CM का उनके विभाग, गुंडों पर कोई कंट्रोल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, शराब माफियाओं नोकरशाही पर भी उनकाकोई कंट्रोल नहीं है। आज नौकरशाही निरंकुश हो चुकी है खासकर जो प्रोजेक्ट दुनिया में डंका पीटकर बड़े प्रयासों के बाद लाया गया था वो आज संकट में है।

 राष्ट्रपति मुर्मू ने जयविलास पैलेस में किया सात्विक भोजनः सिंधिया ने परोसे व्यंजन, फेसबुक पर डाली पोस्ट, देखें फोटो और वीडियो

देश से एक बार फिर चीतों का नाम मिट जाएगा

डॉ गोविंद सिंह ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी खुद चीता छोड़ने के लिए यहां आए थे। करोड़ रुपए खर्च किए गए पर आज वहां कोई देखरेख नहीं है। अव्यवस्था बनी हुई है, कोई मैनेजमेंट ही नहीं है। चीतों को ठीक भोजन नहीं दिया जा रहा है ना ही दवाइयों की व्यवस्था और अच्छे डॉक्टर उपलब्ध है। ऐसी परिस्थिति में चीतों का मरना फिर स्वाभाविक ही है। उन्होंने आगे कहा अभी तक 8 चीते मर चुके हैं यदि यही स्थिति रही तो मध्यप्रदेश और देश से एक बार फिर चीतों का नाम मिट जाएगा।

फिलहाल अभी तक चीता ‘सूरज’ की मौत का कारण सामने नहीं आया हैं। यह मरने वाला आठवां चीता है। जानकारी के लिए बतादें कि श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में 26 जून को ‘सूरज’ चीता को देर शाम बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया था। सूरज 10 वां चीता था, जिसे कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आजाद किया गया था। कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों के साथ 3 शावकों की मौत हो चुकी है। अब पार्क में कुल 15 चीते बचे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus