![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिन पर दिन डेंगू का कहर बढ़ते जा रहा है। वहीं एमपी में सबसे अधिक मामले भी इसी शहर से आ रहे हैं। जयारोग्य और जिला अस्पताल में हुए 249 सैंपल में से 9 बच्चे सहित 50 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं इन नए मामलों के बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 772 तक पहुंच गया है।
इस जिले में हजारों लोगों के पलायन से वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर, कलेक्टर ने शुरू की ये नई पहल
ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 50 नए मरीज सामने आए है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 249 सैंपल की जांच में ग्वालियर जिले के 22 मरीज़ और अन्य जिलों के 28 मरीज़ शामिल शामिल है। शहर में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है जिसे लेकर स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गई हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सक्रियता से UNESCO ने ग्वालियर को दिया सिटी आफ म्यूजिक का तमगा
बतादें कि प्रदेश में डेंगू के केस सबसे ज्यादा ग्वालियर में 772 है। यहां पर पिछले साल 670 मरीज मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर 600 केस के साथ भोपाल है। यहां पिछले साल 675 केस थे। इसके तीसरे नंबर पर 500 मामले के साथ मुरैना है, यहां पिछले साल 125 केस थे। वहीं चौथे नंबर पर 420 केस के साथ प्रदेश को आर्थिक राजधानी इंदौर है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस साल सितंबर-अक्तूबर में बारिश होने की वजह से डेंगू फैलाने वाले मच्छर को ब्रीडिंग के अनुकूल तापमान मिल गया। उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट के साथ ही मामलों में भी कमी आएगी। हालांकि, अभी 15 नवंबर तक केस बढ़ने की संभावना जताई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-10-25-at-11.32.20-AM-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक