कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट को देश में 7वीं रैकिंग मिली है। हाल ही में जारी हुई इस रैंकिंग को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि ग्वालियर की रिपोर्ट बहुत अच्छी है। तेजी से ग्वालियर नवीन एयरपोर्ट का काम चल रहा है। मेरा लक्ष्य है कि पूरे देश में एयरपोर्ट निर्माण में ग्वालियर का रिकॉर्ड बने। सिंधिया ने आगे कहा कि जिस तीव्र गति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अधोसंरचना भारत में खड़ी हो सकती है, इस का उदाहरण है यह एयरपोर्ट है।

MP में संत रविदास का मंदिर देश के लिए गौरवः सिंधिया बोले- महान गुरुओं का श्रद्धा के आधार पर ऐसा ही तीर्थ स्थान बने

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 16 अक्टूबर को इसका शिलान्यास हुआ था, मेरी यही कोशिश है कि इस साल के अंत के पहले इसका लोकार्पण भी हो। उन्होंने ने कहा कि कोशिश जारी है, प्रगति से कम हो रहा है। पूरी आशा है कि आप सबके साथ नए एयरपोर्ट में 2023 की 31 दिसंबर के पहले गृह प्रवेश भी किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है। इस बार देश में पहला स्थान भोपाल को मिला है।

महाकाल लोक की तर्ज पर ग्वालियर में द्वारकाधीश लोक बनाने की तैयारी: 101 करोड़ की दान राशि से निर्माण, दीपावली के बाद होगा भूमिपूजन

रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने अपने सभी बड़े एयरपोर्ट की दूसरी तिमाही जनवरी से जून की रिपोर्ट जारी की है। बता दें कि यह सर्वे निजी एजेंसी द्वारा किया जाता है। जिसमें सर्वे में 33 बिंदुओं पर यात्रियों से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें कुल पांच अंक होते हैं। इस बार कई बिंदुओं पर अंक बढ़े भी हैं। वाइफाई की सुविधा, आदि में बेहतरी आई है। इससे ओवरआल रैंकिंग में सुधार हुआ है, ग्वालियर एयरपोर्ट को इस बार 4.86 अंक हासिल हुए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus