कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अपराधी राकेश और मानसिंह को सिरोल पहाड़ी पर पौधे रोपने होंगे। DM ने दोनों आरोपियों को सुधरने का मौका दिया है। कोर्ट ने आदतन अपराधियों को पौधों की रखवाली करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही सिरोल पहाड़ी पर 20-20 फलदार -छायादार पौधे रोपने होंगे।

3 बच्चे वाले सावधान, खतरे में हैं आपकी नौकरी: MP में सरकरी शिक्षक की नियुक्ति निरस्त, तीसरी संतान होने संबंधी मिली थी शिकायत

पौधे रोपने से लेकर उनके रख-रखाव के फोटोग्राफ हर तीन माह के भीतर संबंधित पुलिस थानों में और कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करने होंगे। जिला दण्डाधिकारी ने दोनों आरोपियों को सुधरने के साथ प्रायश्चित का मौका दिया है। जिला बदर के प्रकरणों की सुनवाई के दौरान इन आरोपियों ने गुहार लगाई थी।

अपराधिक प्रकृति के इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ चल रहे जिला बदर में प्रकरणों में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए अलग-अलग आदेश में इस आशय से निर्देश दिए गए हैं। जिला बदर के प्रकरणों की सुनवाई के दौरान राकेश शिवहरे और मानसिंह कुशवाह ने गुहार लगाई थी कि साहब हम अब अपराध व अन्याय से दूर रहेंगे। हम अच्छे नागरिक बनकर शांतिपूर्ण जीवन जीने का वचन देते हैं। हमें जिला बदर में सजा ना दी जाए हम स्वच्छता से पर्यावरण संसाधन और सामुदायिक सेवा जैसे कार्य करने को तत्पर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus