कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Minister Kailash Vijayvargiya Missed His Flight: अक्सर आपने आम लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसकर अपनी ट्रेन या फ्लाइट छूटते हुए देखा होगा। लेकिन जब मिनिस्टर या किसी बड़े नेता को इसे झेलना पड़े तो मामला सुर्खियां बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रदेश के एक दिग्गज मंत्री और पूर्व राज्यपाल के साथ, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था की किरकिरी होना शुरू हो गया। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ट्रैफिक जाम में फसे

दरअसल, सोमवार को ग्वालियर आए मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ गया। जिसकी वजह से वे समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और उनका प्लेन रवाना हो गया। उन्हें ग्वालियर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से CM के साथ भोपाल लौटना था। जाम में फंसने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम को सूचना दी। बाद में विजयवर्गीय को ट्रेन से इंदौर रवाना होना पड़ा। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस अफसरों पर जमकर नाराजगी जाहिर की।

पुलिस प्रशासन पर जताई नाराजगी

मंत्री विजयवर्गीय ने ग्वालियर के पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ट्रैफिक प्लानिंग इस तरह होनी चाहिए कि आयोजन भी चले और आम लोगों का आवागमन भी प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण CM और मंत्रियों को लोगों को गुस्से का शिकार होना पड़ता है। 

पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी हुए परेशान

जाम के चलते विजयवर्गीय के साथ ही पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी परेशान नजर आए। ग्वालियर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित एकात्मक मानव दर्शन हीरक जयंती समारोह में अध्यक्षता करने वाले कप्तान सिंह सोलंकी कार्यक्रम शुरू होने के लगभग 20 मिनट बाद वहां पहुंच सके।

जाम से निकालने सीएम ने भेजी पुलिस

उन्होंने अध्यक्ष संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कहा “अध्यक्ष होने के बाद भी मैं कार्यक्रम में आप लोगों के बीच सबसे लेट आया। ऐसा आज तक कभी हुआ नहीं है। गवर्नर रहते हुए तो कभी नहीं हुआ है। लेकिन आज शहर की स्थिति कुछ ऐसी थी कि मुझे यहां आने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। वह भी मुख्यमंत्री जी की कृपा से”

DGP तक पहुंची शिकायत

आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत अब डीजीपी तक पहुंची है। ऐसे में ग्वालियर पुलिस मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जाम में फंसने कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती तौर में इसे पायलट गाड़ी ड्राइवर की गलती माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H