कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल में बयानों को लेकर पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी के चलते पीसीसी चीफ कमलनाथ के ट्वीट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने उन्हें “भेड़िया” उपाधि दी है। कांग्रेस द्वारा ज्योतिरादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में कमलनाथ का उड़न खटोला कहां था ?

Shahdol News: नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहा किशोर, जिले में अब तक 5 लोगों की मौत

काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमलनाथ को “भेड़िया” बताते हुए कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है। भेड़िया आया भेड़िया आया वाली कहानी भी कमलनाथ जी पर लागू होती हैं। कहा कि 2018 में कमलनाथ ने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ होगा, विधवाओं को 1 हजार रुपए पेंशन, बेरोजगारों को भत्ता देंगे, चुनाव के बाद सब कुछ “ठन ठन गोपाल”। अब जनता समझ गई है कि कांग्रेस सिर्फ घोषणा करती है, वो करती कुछ नहीं है। मंत्री तोमर ने कहा BJP जो कहती है वो करती भी है। प्रदेश की बहनों को आज सम्मान दिया गया है। ग्वालियर शहर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड सहित विकास कई विकास के काम तेजी से चल रहे है। इसलिए अब कमलनाथ की हांडी चढ़ने वाली नही है, भेड़िया भी वो खुद ही है।

‘मंत्री जी बने मिस्त्री’: अचानक सड़क किनारे मैकेनिक के साथ गाड़ी ठीक करने लगे प्रद्युम्न सिंह तोमर, VIDEO वायरल

जनता के साथ सुख दुख में खड़े रहते

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अलग अलग समाज के साथ खून का रिश्ता बताने पर कांग्रेस की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा- BJP और उसके सभी सेवक जनता के साथ सुख दुख में खड़े रहते है। कोरोना काल में भी CM शिवराज, केंद्रीय मंत्री सिंधिया पूरे समय जनता के बीच रहे है। मैं स्वयं कंधे पर राशन रखकर घूमा था। BJP की संभागीय बैठक को लेकर कहा, चुनाव का समय है, पार्टी की बैठकें जारी है। सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में अंचल को लेकर चुनावी मंथन होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus