कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सटोरियों से वसूली मामले को लेकर एसपी ने फरार एसआई सहित तीनों पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया है। इन पुलिसकर्मियों ने सट्टा पकड़ते समय सटोरिए से 23 लाख रुपए वसूले थे। वहीं सटोरिए की शिकायत पर तीनों पर सिरोल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ग्वालियर में सटोरियों से वसूली वाले मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने फरार एसआई मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर पर दस-दस हज़ार का इनाम घोषित किया है। एसपी ने इस मामले की जांच के लिए SIT टीम बनाई है।

पुलिस कर्मियों की करतूत: सटोरियों से वसूले 23 लाख, SI और दो सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज, तीनों सस्पेंड

आपको बता दें कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने सट्टा पकड़ते समय सटोरिए से वसूले 23 लाख रुपए वसूले थे। क्राइम ब्रांच ने सिरोल थाना क्षेत्र में सट्टा पकड़ा था। दतिया निवासी सटोरिये आशीष रजक सहित 15 लोग गिरफ्तार हुए थे।

उज्जैन में 3 बड़ी वारदात करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार: लाखों का माल बरामद, ऐसे बनाते थे महिलाओं को अपना शिकार

एसआई मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर ने सटोरिए से खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराए थे। रुपए लेने के बाद जब कार्रवाई की गई तो सटोरिए ने इसकी शिकायत कर दी। मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus