कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम ‘आशाराम’ कुशवाहा से गन प्वाइंट पर 29.50 लाख रुपए लूटने वाली गैंग का चौथे बदमाश विकास गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा लिया है। लुटेरा लूट की रकम समेत घर करुआ गांव नूराबाद, मुरैना लौट आया था। यहां से पुलिस ने उसे राउंडअप किया है। 

लुटेरे ने किया बड़ा खुलासा 

लुटेरे ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आशाराम को लूटकर विवेक गुर्जर, दीपू उर्फ दीपक कुशवाह के साथ वह भी गांव आ गया था। यहां रकम का बंटवारा किया। तीनों के हिस्से में 8.50 लाख रुपए आया था। बाकी रकम में राहुल गुर्जर, ध्रुव गुर्जर और वारदात के मास्टरमाइंड शिवम कुशवाह का हिस्सा था। इन लोगों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मिला था। लुटेरा विकास गुर्जर ने पुलिस को बताया कि लूट में शिवम कुशवाह और दीपू कुशवाह दो अहम किरादार हैं। क्योंकि पूरी कहानी इन दोनों न ही रची हुई थी।

मोटा काम बताकर की लूट

आरोपी ने बताया कि शिवम कुशवाह शराब कारोबारी विनोद का पड़ोसी और उनका पुराना मैनेजर रहा है। शिवम का पैतृक घर करुआ गांव में है। दीपू कुशवाह से उसकी रिश्तेदारी भी है। दीपू इससे विवेक और राहुल गुर्जर के साथ बहोड़ापुर में लूट की वारदात कर चुका है। अब नई वारदात की फिराक में था। दीपू ने शिवम से कोई मोटा काम बताने को कहा था। शिवम ने पुराने सेठ को लूटने का प्लान बता दिया। दीपू ने उसे और विवेक को लूट के लिए राजी किया। प्लान था कि पैसा लूटकर तीनों दिल्ली और वहां से घूमने निकल जाएंगे। आशाराम और विनोद शिवहरे उन्हें जानते नहीं है। इसलिए उन पर शक नहीं होगा। जब मामला ठंडा हो जाएगा, तब गांव वापस लौट आएंगे।

6 अगस्त 2025 को दिया था वारदात को अंजाम

बता दें की घटना 06 अगस्त 2025 की है जब इंद्रानगर निवासी शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह से बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड पर तीन लुटेरों ने सुबह गनप्वाइंट पर 29.50 रुपए लूटा लिया था। आशाराम यूनियन बैंक की शब्दप्रताप आश्रम ब्रांच में पैसा जमा कराने जा रहे थे। तीनों लुटेरे रास्ते में घात लगाकर बैठे थे।

पुलिस ने बरामद किए पैसे

ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख से अधिक रकम बरामद कर ली थी। जबकि चौथा साथी विकास फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 8 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद कर लिए है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस घटना को रचने वाले दो आरोपी अभी फरार हैं। जिनको पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तलाश में जुटी हुई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H