शब्बीर अहमद, भोपाल। BJP leaders joined Congress: मध्य प्रदेश में जहां भाजपा का कुनबा लगातार बड़ा होता जा रहा है। सरकार में विधायक से लेकर पार्षद और बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। ऐसे समय में बीजेपी की लहर के इतर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हुए।
कई बीजेपी नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दरअसल, ग्वालियर ग्रामीण में कांग्रेस विधायक साहेब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘हाथ’ का साथ दिया। जीतू पटवारी ने PCC कार्यालय में सदस्यता दिलाई। पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी पुष्पा जाटव, अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष महबूब अली, पूर्व उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व सरपंच ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
जीतू पटवारी बोले- राहुल गांधी की बात पसंद करने लगे लोग
इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि नए लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल गांधी जो बात उठाते हैं उसे लोग पसंद करने लगे हैं। नए परिवार के लोगों को जिम्मेदारी मिल रही है। संगठन सृजन के माध्यम से सुखद एहसास है।
‘कांग्रेस का मुकाबला BJP-RSS से’
पटवारी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी और आरएसएस से है। नरेंद्र मोदी जीएसटी लेकर आए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि पूरे देश का व्यापार उद्योग मर जाएगा। 10 साल बाद यह समझ में आया देश की अर्थव्यवस्था का नाश कर दिया। नोटबंदी के लिए राहुल गांधी ने विरोध किया था। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था का नाश हुआ था। ड्रग्स माफिया के साथ मंत्री गाड़ी पर घूम रहे हैं। जब मैं नशे के खिलाफ सवाल करता हूं तो मेरे पुतले जला दिए जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें