कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। सरपंच हत्याकांड मामले में कल रात हुए शॉर्ट एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हो गए है। 5 हजार के इनामी आरोपी पुष्पेंद्र रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पैर पर गोली लगने से दर्द से कराह रहा पुष्पेंद्र कुछ ही देर में अचानक नॉर्मल होकर फोन पर बात करने लगा। वही पड़ाव थाना में पदस्थ SI पर फोन से बात कराने का आरोप लगा है।

5 हजार के इनामी आरोपी पुष्पेंद्र रावत का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसने पड़ाव थाना पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल कहा जा रहा है कि ट्रामा सेंटर में बदमाश ने फोन पर गुप्त बात की और ये बात पुलिस ने अपने फोन से कराई। बतादें कि ये आरोप पड़ाव थाने में पदस्थ SI पर लगा है। वहीं पैर पर गोली लगने से दर्द से कराह रहा पुष्पेंद्र कुछ ही देर में अचानक नॉर्मल होकर किसी से फोन पर बात करने लगा।

Power Cut: आज राजधानी में 3 से 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई…

इधर पुलिस दावा कर रही है कि मुठभेड़ में पुष्पेंद्र रावत जख्मी हुआ। वहीं पुलिस के सीनियर अधिकारियों तक वायरल वीडियो पहुंचा जिसके चलते जांच के बाद मामले पर एक्शन लेंने की बात कही है। इसके साथ ही मामले को लेकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर डॉ निशांत गुप्ता ने कहा कि ट्रामा सेंटर में गम्भीर अपराधी से फोन पर बात नही कराई जा सकती है। जख्म कितना गहरा हुआ है, एक्सरे और अन्य रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।

MP Election 2023 Special Story: ‘इस चुनाव में टिकट दे दीजिए 2028 में जीतूंगा’ कांग्रेस नेता ने पहले इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र से मांगा टिकट, दाल नहीं गली तो पहुंच गए बड़नगर

बतादें कि 9 अक्टूबर को मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र ने सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुष्पेंद्र के साथ उसके चार साथी भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के लिए बतादें कि घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया था।

इन सवालों में उलझा एनकाउंटर

  • हत्या आरोपी पुष्पेंद्र के कपड़े बिल्कुल साफ थे
  • दर्द से कराहता आया थोड़ी देर बाद मुस्कुराया
  • गोली का गहरा जख्म होता है लेकिन पैर में जिस जगह गोली लगना बताया गया वहां खून काफी कम था
  • जब आरोपी को ट्रामा सेंटर लाया गया तब उसकी जांघ पर कपड़ा बांध गया था और उसके नीचे कहीं भी खून नजर नहीं आ रहा था, थोड़ी देर बाद फिर पुलिस ने जांघ के नीचे पिडरी पर गोली लगने की कैसे बताई कहानी
  • मुठभेड़ कैसे हुई ? मौके पर टीम में शामिल
  • अधिकारियों की कहानी भी कई बार उलझती रही
  • आरोपी को घायल बात कर पुलिस ने उसे किसी को भी बात करने की अनुमति नहीं दी, फिर थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने फोन पर आरोपी की कराई किसी व्यक्ति से बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus