कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर है। सिंधिया आज ऐरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के 22 करोड़ का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। वहीं ग्वालियर में आज आयुष्मान भव: नि: शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। शहर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहें। गुरूवार को डेंगू के 17 मरीज सामने आए।

सिंधिया का ग्वालियर दौरा का दूसरा दिन
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में सुबह 10 बजे ऐरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद 12 बज कर 30 मिनट से दोपहर 2 बज कर 30 मिनट तक लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ दोपहर 3.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल रवाना होंगे।

परियोजनाओ का लोकार्पण और भूमिपूजन
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल में शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। रात 9 बज कर 35 बजे भोपाल एयरपोर्ट से सिंधिया दिल्ली रवाना होंगे। सिंधिया हुजरात मार्केट पहुंचकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में से 22.43 करोड रुपए के विकास स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

इन विकास कार्यों को मिलेगी गति

  • हुजरात मार्केट एवं हुजरात मंडी का पुर्नविकास 8.67 करोड रुपये का लोकार्पण किया जायेगा।
  • महाराज बाडा स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय बिल्डिंग का संरक्षण, रेट्रोफिटिंग और अनुकूल पुर्नउपयोग 4.54 करोड रुपये का काम
  • एमएलबी महाविधालय की ऐतिहासिक इमारत का संरक्षण और जीणोद्धार परियोजना 2.96 करोड रुपये
  • ग्वालियर किले के शेष भाग का फसाड लाइटिंग परियोजना 6.26 करोड रुपये परियोजना का भूमिपूजन किया जायेगा

दो दिवसीय B-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस आज से शुरू होगी। यह आयोजन विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से हो रहा है। वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उदघाटन करेंगे। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल होंगे।

साथ ही यह आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में G-20 देशों के प्रतिनिधि और 35 से अधिक उद्योगपति सहित लगभग 250 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे।

आयुष्मान भव: नि: शुल्क स्वास्थ्य मेला

ग्वालियर जिले के ब्लॉक हस्तिनापुर में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। इसमें मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य मेले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट के अलावा आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान ई-केवाईसी भी की जाएगी।

ग्वालियर में डेंगू का खतरा बढ़ा
ग्वालियर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहें। शहर में गुरूवार यानी 31 अगस्त को डेंगू के 17 मरीज सामने आए। वहीं जयरोग्य और जिला अस्पताल में 66 सैंपल की जांच हुई है। 10 साल के बच्चे के साथ 17 मरीज़ों को डेंगू की पुष्टि की गई है। इसमें ग्वालियर जिले के 10 और अन्य जिलों के 7 मरीज़ शामिल है। इसके साथ ही जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 75 पर पहुंच गया है। नए मामलों के बाद ग्वालियर में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। वहीं स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus