कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देवों के सेनापति भगवान कार्तिकेय का अनोखा मंदिर है, जहां साल में एक ही बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही इस मंदिर के पट खुलते हैं। आज कार्तिक पूर्णिंमा है और सुबह चार बजे से कार्तिकेय मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खुले हुए हैं। यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया। करीब 400 साल पुराना यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान कार्तिकेय के साथ गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी मूर्ति भी स्थापित की गई है।

Kartik Purnima 2023: भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए भक्तों का लगा जमावड़ा, नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह है देश का इकलौता मंदिर
ग्वालियर के जीवाजीगंज में स्थित यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां कार्तिकेय स्वामी की 6 मुखी प्रतिमा स्थापित है। भगवान कार्तिकेय का मंदिर साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा को ही खुलता है। बतादें कि, भगवान कार्तिकेय के साथ इस मंदिर में हनुमान जी, गंगा, जमुना, सरस्वती और लक्ष्मीनारायण आदि मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों में तो प्रतिदिन दर्शन होते हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान कार्तिकेय के साल में एक बार ही दर्शन होते है। देर रात मंदिर के अंदर पुताई, सफाई और भगवान कार्तिकेय का अभिषेक किया गया। फिर उनका श्रंगार हुआ, जिसके बाद भक्तों के लिए दर्शन शुरू किए गए।

गुरुद्वारा साहिब पहुंचे CM शिवराज, पत्नी संघ गुरुनानक जयंती के अवसर पर टेका मत्था

जानें साल में एक बार ही क्यों होते हैं दर्शन
धार्मिक मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय एक बार नाराज होकर अज्ञात स्थान पर तपस्या करने चले गए थे। जब शिव, पार्वती उन्हें मनाने पहुंचे तो उन्होंने श्राप दिया कि जो स्त्री उनके दर्शन करेगी वह सात जन्म तक विधवा हो जाएगी, जो पुरूष दर्शन करेगा वह सात जन्म तक नर्क में जाएगा। बाद में जब माता पार्वती ने उनसे कहा कि ऐसा कोई दिन बताएं जब आपके दर्शनों का भक्तों को लाभ मिल सके। तब भगवान कार्तिकेय ने कहा कि मेरे जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा पर जो भक्त मेरे दर्शन करने आएगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। तभी से मान्यता अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिकेय भक्तों को दर्शन देते हैं।

मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालु ने बताया कि, भगवान कार्तिकेय के श्रंगार और अभिषेक के बाद सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर जुटे श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति दे दी गई है, इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। भक्तों के लिए 24 घंटे तक खुले इस मंदिर को सोमवार की रात्रि और मंगलवार सुबह के बीच 4 बजे पूजा अर्चना कर कार्तिकेय भगवान की प्रतिमा को कपड़े से ढंककर दरवाजे पर ताला लगा देंगे। इसके बाद उनका पट अगले साल कार्तिक पूर्णिमा पर ही खुलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus