कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज साल की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 57 खंडपीठों में मामलों का निराकरण होगा। यह आयोजन जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, श्रम न्यायालय, रेलवे कोर्ट सहित सिविल न्यायालय डबरा और भितरवार में हो रहा है।

ग्वालियर में आज नेशनल लोक अदालत है। इसमें एक साथ 57 खंडपीठ के सामने आपसी समझौते से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। वहीं इस नेशनल लोक अदालत में चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, बिजली और पानी का बिल संबंधी प्रकरण को एक स्थान पर ही सुलझाया जाएगा।]

विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग: कर्मचारियों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

ऐसा होने से आम लोगों और विभागों को राहत मिलेगी। वहीं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार साल 2023 की यह तीसरी नेशनल लोक अदालत है। जिसे जिला न्यायालय ग्वालियर, परिवार न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, श्रम न्यायालय, रेलवे कोर्ट ग्वालियर सहित सिविल न्यायालय डबरा और भितरवार में लगाई जाएंगी।

MP कांग्रेस में टिकट के लिए क्राइटेरिया तयः युवाओं और नए चेहरों को मौका देगी, टिकट के दावेदारों से परेशान दिग्विजय सिंह!

निपटेंगे ये मामले
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के बैंक रिकवरी संबंधी मामले, अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, बिजली, पानी का बिल संबंधी प्रकरण, चोरी के मामलों को छोड़कर, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus