कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Serial ki Bahu Ko Gali: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सीरियल की बहू को गाली (Serial’s daughter-in-law abused) देना एक शख्स को भारी पड़ गया। इसका अंजाम उसे अपने हाथ झुलसाकर भुगतना पड़ा। जिसके बाद उसने छोटी बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

नशे की हालत में घर पहुंचा था जेठ

यह पूरा मामला ग्वालियर थाना के राजा मंडी इलाके की है। दरअसल, यहां रहने वाला दयाराम राठौर अपने घर में नशे की हालत में पहुंचा था। उस दौरान घर में टीवी पर सीरियल चल रहा था। वह भी बैठकर सीरियल देखने लगा। तभी उसने बहू के कैरेक्टर में महिला को अपशब्द कह दिए।  

छोटी बहू ने जेठ पर उड़ेल दिया खौलता तेल

जेठ की गाली सुनकर वहां मौजूद उसके छोटे भाई की पत्नी राधा ने इसका विरोध किया। लेकिन दयाराम लगातार सीरियल की एक्टर बहू को गाली देता रहा। उसने सास को भी इस बारे में बताया और गाली देने से रोकने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार सीरियल की किरदार को गाली देता रहा। जिसके बाद छोटी बहू आग बबूला हो गई और उसने किचन में कड़ाही पर खौलता रहा गर्म तेल उठाकर जेठ के ऊपर उड़ेल दिया। 

बहू के खिलाफ थाने में की शिकायत

दयाराम अपना बचाव करते हुए पीछे की तरफ हटा, लेकिन तब तक उसका हाथ पूरी तरह से झुलस गया था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। उसने बताया कि अगर वह पीछे नहीं हटा तो उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस जाता। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बहू राधा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H